¡Sorpréndeme!

भोजन झूठा छोड़ने से पहले एक बार ये दर्दनाक वीडियो ज़रूर देखें | Viral Video | Talented India News

2020-02-21 4 Dailymotion

#ViralVideo #Roti

ज़िन्दगी की 3 सबसे बड़ी जरूरतें हैं रोटी, कपड़ा और मकान। इन तीन जरूरतों में से यदि अच्छे कपड़े न भी मिले तो इंसान फटे-पुराने कपड़े से काम चला सकता है, अगर मकान न हो तो खुले आसमान के नीचे भी ज़िन्दगी गुजार सकता है लेकिन यदि रोटी न हो तब? क्या तब भी इंसान अपनी ज़िन्दगी गुजार सकता है? जी सकता है? ये भूख यानी पेट की आग इंसान से कुछ भी करवा सकती है। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो आपकी रूह को भी झंझोड़ कर रख देगा।